लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मुद्दे को अदानी के खिलाफ अमेरिका में चल रही जांच से जोड़ा है। राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,
"राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण अदानी के खिलाफ अमेरिका में चल रही जांच है।" उन्होंने आगे चिंता जताई कि इस स्थिति से "मोदी, और रूस के बीच हुई ऑयल डील के तार आपस में जुड़ सकते हैं।" राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ इस मामले में बंधे हुए हैं।