राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उप सभापति हरिवंश को पत्र लिखकर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की है।
खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर यह पत्र साझा करते हुए लिखा, "राज्यसभा के माननीय उप सभापति को मेरा ख़त, जिसमें स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (एसआईआर) पर तुरंत चर्चा की मांग की गई है।"
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि चुनाव आयोग ने सबसे पहले बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है, जिसे बाद में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि विपक्षी सांसद मौजूदा सत्र के पहले दिन से ही इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने उप सभापति से अनुरोध किया, "मैं अपनी ओर से और राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मंज़ूरी दी जाए, जो करोड़ों मतदाताओं, विशेषकर समाज के कमज़ोर वर्गों के लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।"