उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और कहा कि वह इन कार्यों की निगरानी के लिए आज उत्तरकाशी में ही रहेंगे।
सीएम धामी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की सघन निगरानी हेतु आज उत्तरकाशी में ही प्रवास करूँगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार समीक्षा भी कर रहा हूँ।" उन्होंने बताया कि सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन पूरे समर्पण के साथ बचाव अभियान में जुटा है।
उत्तराखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि राहत कार्यों को तेज करने के लिए दो हेलीकॉप्टरों के जरिए धराली क्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्री पहुंचाई गई है। साथ ही, भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भारी मशीनरी भी भेजी जा रही है, ताकि मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य जरूरी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जा सकें।