विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सीरिया के भीतर अमरीकी की उपस्थिति और वहां के प्रतिरोधकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाहियां निंदनीय हैं।
नासिर कनआनी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि अमरीका ने इस देश के सैनिकों द्वारा प्रतिरोधी बलों और आतंकवाद विरोधी बलों के विरुद्ध कार्यवाही को, अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ धमकियों का उत्तर बताया है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि सीरिया के भीतर अमरीकी सैनिकों की उपस्थति अवैध है जो सीरिया की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है।
अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पत्र के माध्यम से पूर्वी सीरिया में किये जाने वाले हवाई हमले की सूचना अमरीकी संसद सभापति को दी है।इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि सीरिया के भीतर यह हमले मेरे आदेश पर किये गए। बाइडेन के पत्र के अनुसार 23 अगस्त को मेरे आदेश पर पूर्वी सीरिया में हमले किये गए।
अमरीकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि जहां पर हमले किये गए वह ईरान समर्थित गुटों का क्षेत्र है जिन्होंने सीरिया में अमरीकी ठिकानों पर हमले किये थे। उन्होंने कहा कि अधिक हमलों की स्थति में हम आगे भी कार्यवाही करने के लिए तैयार हैं।
याद रहे कि सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल मिक़दाद ने हाल ही में अमरीका से कहा था कि वह सीरिया में अपने सैनिकों की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति को समाप्त करे और तुरंत उनके देश से बाहर निकल जाए।