Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 26 August 2022

किसी क़ीमत पर ईरानी जनता के अधिकारों की बलि नहीं चढ़ने देंगेः अब्दुल्लाहियान

किसी क़ीमत पर ईरानी जनता के अधिकारों की बलि नहीं चढ़ने देंगेः अब्दुल्लाहियान
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि हम अमेरिका की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन कर रहे हैं, हम एक मज़बूत और स्थायी समझौता करने के लिए गंभीर हैं, लेकिन हम किसी भी क़ीमत पर ईरानी जनता के अधिकारों को क़ुर्बान नहीं कर सकते हैं।

फार्स न्यूज़ के अनुसार, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने गुरुवार शाम संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत की। ईरानी विदेश मंत्री ने इस बातचीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि इस टेलीफ़ोनी बातचीत में विभिन्न वैश्विक मुद्दों के संबंध में संयुक्त प्रयासों के साथ-साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर होने वाले सम्मेलन और परमाणु मुद्दे और पाबंदियां हटाने के विषय को लेकर हो रही वार्ता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने लिखा कि बातचीत में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने एनपीटी सम्मेलन में सर्वसम्मति हासिल करने पर ज़ोर दिया, जिसके जवाब में हमने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया है कि एनपीटी सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष ने पश्चिम एशिया के संबंध में वर्ष 1995, वर्ष 2000 और वर्ष 2020 में पारित हुए उन प्रस्तावों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया है कि जो इस्राईल को एनपीटी का सदस्य बनने के लिए बाध्य करते हैं। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा हमें किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि चर्चा में तय हुआ कि एंटोनियो गुटेरेस इस विषय को अपने एजेंडे में शामिल करेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे। (RZ)