प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 लाख नौकरियों का वादा जनता को बेवकूफ बनाने का सीधी साधा तरीका है. उन्होंने पूछा कि आप इतनी नौकरी कहां से लाएंगे?
ओर हर साल दो करोड नौकरी का 2014 का चुनावी वादा महज चुनावी जुमला था
बिहार में हुए हालिया राजनीतिक बदलावों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले समय में फिर से उलटफेर होगा. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के दावों पर कहा कि नीतीश कुमार अगर 5 लाख लोगों को अगले 1 से डेढ़ साल में नौकरी दे देते हैं तो मैं अपनी मुहीम छोड़कर उनको बिना विवाद अपना नेता मान लूंगा.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 10 लाख नौकरियों का वादा जनता को बेवकूफ बनाने का सीधी साधा तरीका है. उन्होंने पूछा कि आप इतनी नौकरी कहां से लाएंगे. जिन लोगों को आपने नौकरी दी हुई है आप उनको पिछले छह महीने से तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति पूरे 180 डिग्री घूम चुकी है. किसी को भी ये पता नहीं है कि अभी ये कितने डिग्री और घूमेगा. घूमने दीजिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको कह कर जाते हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आप कई राउंड घूमिएगा.
'कुर्सी पर फेविकोल लगा कर बैठे हैं नीतीश कुमार'
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार, कुर्सी पर फेविकोल लगाकर बैठे हैं. जिसको घूमना है घूमते रहिए. नीतीश जी जिंदाबाद हैं लेकिन उनकी वजह से पूरे बिहार की दुर्दशा हो रखी है.