Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 17 August 2022

चीन के आक्रामक रुख को देख ताइवान ने भी तेज की तैयारी; शुरू किया युद्धाभ्‍यास

चीन के आक्रामक रुख को देख ताइवान ने भी तेज की तैयारी; शुरू किया युद्धाभ्‍यास
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सन ली-फांग ने बताया कि हम ताइवान के समुद्र और हवा के आसपास चीन की सैन्य उकसावे वाली गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं। ताइवान न्यूज के अनुसार, ताइवान भी चीन की आक्रामक कार्रवाइयों को लेकर सतर्क है। ताइवान ने चीनी पोतों और विमानों की निगरानी के लिए अपने कम्बैट एयर पेट्रोल विमान और पोत भेजे थे।
इससे ताइवान जलडमरूमध्‍य में तवाव बढ़ने के आसार बन गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवानी सेना ने चीन के पांच विमानों को ताइवान स्ट्रेट की बैरियर लाइन को पार करते हुए ट्रैक किया। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार चीन लगातार ताइवानी क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहा है। इससे पहले सोमवार को चीन के 17 सैन्य विमानों एवं पांच पोतों ने ताइवान स्ट्रेट की बैरियर लाइन को पार किया 

चीन की आक्रामक गतिविधियां जारी हैं। चीन के 21 विमानों और पांच पोतों ने बुधवार को ताइवान के क्षेत्र का अतिक्रमण किया। ताइवान ने चीन की किसी भी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लिए युद्धाभ्‍यास शुरू कर दिया है।


ह्‍यूलियन, एजेंसी। ताइवान ने चीन की किसी भी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लिए युद्धाभ्‍यास शुरू कर दिया है। ताइवान ने अपने क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जहाजों और लड़ाकू विमानों और चीनी मिसाइलों की फायरिंग के बाद दक्षिणपूर्वी काउंटी 'हुलिएन' में बुधवार को सैन्‍य अभ्यास किया। उधर चीन की आक्रामक गतिविधियां भी जारी हैं। ताइवानी सेना ने बुधवार को चीन के 21 विमानों और पांच पोतों को ताइवान के चारों ओर मंडराते हुए ट्रैक किया।


समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सन ली-फांग ने बताया कि हम ताइवान के समुद्र और हवा के आसपास चीन की सैन्य उकसावे वाली गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं। ताइवान न्यूज के अनुसार, ताइवान भी चीन की आक्रामक कार्रवाइयों को लेकर सतर्क है। ताइवान ने चीनी पोतों और विमानों की निगरानी के लिए अपने कम्बैट एयर पेट्रोल विमान और पोत भेजे थे।
इससे ताइवान जलडमरूमध्‍य में तवाव बढ़ने के आसार बन गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवानी सेना ने चीन के पांच विमानों को ताइवान स्ट्रेट की बैरियर लाइन को पार करते हुए ट्रैक किया। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार चीन लगातार ताइवानी क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहा है। इससे पहले सोमवार को चीन के 17 सैन्य विमानों एवं पांच पोतों ने ताइवान स्ट्रेट की बैरियर लाइन को पार किया था।


ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने चीन की आक्रामक और उकसावे वाली कार्रवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। एमएनडी के मुताबिक सोमवार को ताइवान स्ट्रेट में बैरियर लाइन पार करने वाले चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फोर्स (पीएलएएएफ) के 17 विमानों में चार सुखोई एसयू-30 लड़ाकू विमान, तीन शेनयांग जे-11 जेट फाइटर्स, दो शेनयांग जे-16 जेट फाइटर्स व एक शांगजी वाइ-8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल थे।

वहीं द ताइवानीज पब्लिक ओपिनियन फाउंडेशन के एक सर्वे के अनुसार, 78.3 प्रतिशत ताइवानी चीन के सैन्य अभ्यास से नहीं डरे। मंगलवार को जारी सर्वे के अनुसार, ताइवान के 52.9 प्रतिशत लोग अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से खुश हैं। वहीं, 33.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ताइवान को पेलोसी की यात्रा निरस्त कर देनी चाहिए थी। जबकि केवल 17.2 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें चीन के सैन्य अभ्यास से डर लगा।