इराक़ के स्वयंसेवी बलों का कहना है कि वे अमरीका के हर संभावित हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हश्दुश्शाबी के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि अमरीका के हर प्रकार के हमले का जवाब देने के लिए हमले योजना तैयार कर ली है।
हालिया कुछ महीनों के दौरान सीरिया और इराक़ के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद अमरीकी सैन्य छावनियों में अभूतपूर्व ढंग से गतिविधियां बढ़ गई हैं। इराक़ की संसद में अमरीकी सैनिकों की वापसी पर आधारित प्रस्ताव पारित हो जाने के बावजूद अमरीकी सैनिकों ने अबतक उसपर अमल नहीं किया है।
इसी बीच हशदुश्शाबी के एक सूत्र ने बताया है कि अमरीका के युद्धक विमानों और ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत हमारे सुरक्षाबलों ने अलअंबार प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र से लेकर सीरिया तक मिलने वाली सीमा पर अपनी पोज़ीशन मज़बूत कर ली है।
उन्होंने बताया कि यह क़दम, सीरिया के भीतर सुरक्षा ठिकानों पर अमरीकी हवाई हमले के बाद उठाया गया है। इसी बीच सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने रिपोर्ट दी है कि सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में अमरीकी सैन्य छावनी पर गुरूवार की शाम हमला किया गया।