Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 26 August 2022

अरबईन के मौक़े पर इमाम हुसैन (अ) के श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन ख़बर

अरबईन के मौक़े पर इमाम हुसैन (अ) के श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन ख़बर
इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेलवे के सीईओ का कहना है इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अरबईन को मद्देनज़र रखते हुए अगले हफ़्ते से तेहरान से पवित्र नगर कर्बला तक श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन से यात्रा की सुविधा आरंभ हो जाएगी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के शालमचे बार्डर से इराक़ बसरा तक की रणनीतिक रेल योजना इराक़ और ईरान दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। ईरान और इराक़, रेलवे लाइन के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ने के कारण जहां दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात बढ़ेगा, वहीं हर साल पवित्र धार्मिक स्थलों की ज़ियारत करने वाले करोड़ों ज़ायरीन को ट्रेन के ज़रिए यात्रा की महत्वपूर्ण सुविधा हासिल हो जाएगी। इस बीच इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेलवे के सीईओ एवं उप शहरी विकास मंत्री सैयद मेआद सालेही ने गुरुवार को घोषणा की है कि इराक़ की रेलवे के सीईओ के साथ हुए समझौते के अनुसार, तेहरान से पवित्र नगर कर्बला के लिए प्रति सप्ताह एक ट्रेन 3 महीने तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया।
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं को तेहरान से पवित्र नगर कर्बला तक ले जाने के लिए तैयार ट्रेन

मेआद सालेही ने बताया है कि यह ट्रेन देश के अंदर तेहरान से शालमचे सीमा तक चलेगी और 30 किलोमीटर शालमचे सीमा से बसरा तक यात्री बस से यात्रा करेंगे। उसके बाद यात्रियों को बसरा से फिर से ट्रेन के ज़रिए पवित्र नगर कर्बला तक ले जाया जाएगा। ईरान की रेलवे के सीईओ ने बताया कि ईरान-इराक़ रेल परियोजना के विस्तार पर तेज़ी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से इराक़, ईरान के रास्ते मध्य एशियाई देशों तक अपनी पहुंच बना सकेगा और अपने उत्पाद ज़मीनी रास्ते से निर्यात कर सकेगा। चीन भी इस परियोजना को अपनी बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव परियोजना के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में देख रहा है, जो ईरान, इराक़ और सीरिया के रास्ते उसकी पहुंच को भूमध्यसागर और यूरोप तक संभव बनाएगी। (RZ)