ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीकी वित्त मंत्रालय की ओर से ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ग़ैर क़ानूनी पाबंदियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अमरीका की ज़िद सबसे बढ़कर जिस चीज़ को साबित करती है वह ईरान के स्टैंड की सत्यता और अमरीका की दुर्भावना है।
नासिर कनआनी ने ईरान की कुछ कंपनियों पर अमरीका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में बात करते हुए नासिर कनआनी ने कहा कि ट्रम्प शासनकाल की रणनीति की तरह बाइडन सरकार का भी पाबंदियां लगाने पर आग्रह ईरान के इरादे को और मज़बूत करेगा और तेहरान सरकार अधिक गंभीरता के साथ अपने राष्ट्रीय विकास और क़ानूनी हितों को हासिल करने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि इन पाबंदियों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि परमाणु समझौते के बारे में अमरीका शुरू से पाखंड करता आया है।
अमरीका ईरान के ख़िलाफ़ अलग अलग बहानों से प्रतिबंध लगाता रहा है और उसकी कोशिश रही है कि ईरान का विकास अवरुद्ध हो जाए लेकिन यह भी ज़मीनी सच्चाई है कि परमाणु क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में ईरान ने तेज़ गति से विकास किया है।