Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 13 June 2023

भारत को मित्रराष्ट्र से झटका! चीन के कहने पर पहली बार रूस ने पाकिस्तान को पहुंचाया सस्ता कच्चा तेल

भारत को मित्रराष्ट्र से झटका! चीन के कहने पर पहली बार रूस ने पाकिस्तान को पहुंचाया सस्ता कच्चा तेल
आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्‍तान (Pakistan) को अब रूस का सस्‍ता तेल (Crude Oil) मिलने लगा है. आज पहली बार एक रूसी तेल टैंकर 45000 मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर सीधे कराची पहुंचा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने खुद यह जानकारी दी. शरीफ के मुताबिक, पाकिस्तान ने 20 अप्रैल को रूस से कम कीमत पर कच्चे तेल का पहला बैच खरीदा था. और, अब उसकी डिलीवरी हुई है, इसे रूस-पाकिस्तान संबंधों की नई शुरूआत माना जा रहा है.

रूस का तेल टैंकर पाकिस्‍तान पहुंचने पर शहबाज शरीफ ने कहा, “मैंने मुल्‍क से अपना एक और वादा पूरा किया है. आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पहला रूसी तेल कार्गो कराची पहुंच गया है और कल से कच्चे तेल की निकासी शुरू हो जाएगी." पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने आगे कहा- 'यह रूस और पाकिस्तान के बीच नए रिश्तों की शुरुआत है. हम समृद्धि, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं.'
अब रूस से सस्‍ता तेल मिलने पर पाकिस्‍तान के आर्थिक विशेषज्ञ उम्‍मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में पाकिस्तान, रूस से हर दिन एक लाख बैरल कच्‍चा तेल खरीद सकता है. दोनों देशों में तेल की ये डील भारत से जल भुनते रहे चीन की कोशिशों का नतीजा मानी जा रही है, क्‍योंकि पाकिस्‍तान ने आर्थिक कंगाली से उबरने के लिए चीन से बार-बार गुहार लगाई थी. पाकिस्‍तानी हुकूमत चाहती थी कि यदि रूस से उसके संबंधों में गर्माहट आएगी तो कई दिक्‍कतें दूर हो सकती हैं.