Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 10 June 2023

इराक़ी, सेना ने दाइश के बड़े नेटवर्क को तबाह कर दिया

इराक़ी, सेना ने दाइश के बड़े नेटवर्क को तबाह कर दिया
इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के ऑपरेशंस के कमांडर ने कहा है कि इराक़ के अंबार प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के बाक़ी बचे नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया है।

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के ऑपरेशन कमांडर क़ासिम मुस्लेह ने कहा है कि उन्होंने  इराक़ के पश्चिमी प्रांत अल-अंबार में आतंकवादी गुट दाइश के एक ग्रुप की निगरानी की और इन आतंकवादियों को अल-कारा मरुस्थल में घेर लिया और मोर्टार का इस्तेमाल कर रॉकेट दाग़कर उक्त ग्रुप को तबाह करने में कामयाबी हासिल की।

इराक़ के अंबार प्रांत में हश्दुश्शाबी के ऑपरेशन कमांडर ने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवादियों के इस गुट को अपूरणीय क्षति हुई है। इराक़ के पश्चिमी अंबार प्रांत में सेना के एक ऑपरेशन में कई अहम सरग़ने सहित दाइश के 22 आतंकी मारे गये। (AK)