Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 10 June 2023

अलहौल शिविर सबके लिए ख़तरा बन सकता हैः फ़ोआद हुसैन

अलहौल शिविर सबके लिए ख़तरा बन सकता हैः फ़ोआद हुसैन
सीरिया में वैसे तो शांति स्थापित हो रही है किंतु वहां के कुछ क्षेत्र अब भी सबके लिए ख़तरा बने हुए हैं।

सीरिया में मौजूद एक शिविर के बारे में उसके पड़ोसी देश ने सबको सचेत किया है।

इराक के विदेमंत्री कहते हैं कि सीरिया में स्थित अलहौल शिविर निकट भविष्य में सबके लिए एक ख़तना बन सकता है अतः इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने की ज़रूरत है। 

इराक़ी विदेशमंत्री के अनुसार अगर अलहौल शिविर की स्थति पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह शिविर पूरी दुनिया के लिए गंभीर ख़तरे में बदल जाएगा। 

इराक़ के विदेशमंत्री ने गुरूवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में कहा कि सीरिया में स्थित अलहूल शिविर पर बग़दाद विशेष रूप से नज़र रखे हुए है।  उन्होंने बताया कि इराक़ के लगभग तीन हज़ार आतंकवादी इस समय अलहौल छावनी में रखे गए हैं।  उनका कहना था कि इनकी स्थति पर बहुत अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट के हिसाब से पूर्वोत्तरी सीरिया में स्थित अलहौल शिविर में लगभग 56 हज़ार लोग रहते हैं।  इसका नियंत्रण वर्तमान समय में अमरीका का समर्थन प्राप्त कुर्द गुट के हाथों में है।

विशेष बात यह है कि सीरिया में मौजूद अलहौल शिविर में आतंकवादी गुट दाइश के लगभग दस हज़ार विदेशी लड़ाके रखे गए हैं।  इसके अतिरिक्त इस शिविर में जो लोग मौजूद हैं उनमें से कई अब भी दाइश के संपर्क में हैं।