यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने सऊदी अरब पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपना परमाणु कचरा यमनी क्षेत्रों में दफ़्न कर रहा है और इस बारे में रियाज़ और सऊदी अरब की समर्थक यमनी परिषद के बीच होने वाले समझौते पर सचेत किया है।
अलमसीरा चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह का कहना है कि सऊदी अरब देश की सीमाओं के अंदर अपना परमाणु कचरा दफ़न कर रहा है।
अंसारुल्लाह ने इस बारे में कहा कि लाल सागर और अरब सागर में रेडिएशन से अब तक हज़ारों तक मछलियां मर चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि सऊदी अरब की निगरानी में अरब गठबंधन की ओर से यमन को परमाणु कचरे की कचरापेटी में बदलने की निंदा करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अब तक यहन के मरुस्थलों, लाल सागर और अरब सागर में परमाणु विकिरण से हज़ारों टन मछलियां मर चुकी हैं जबकि अदन, अबयन, अलमोहरा और हज़रमूत के प्रांतों में मूंगों को भारी नुक़सान पहुंचा है।
अंसारुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि सऊदी अरब ने यमन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हथियारों के परीक्षण केन्द्र में बदल दिया है और यमन में यह हथियार अमरीका, इस्राईल और दूसरे पश्चिमी देशों के समर्थन से प्रयोग किए गये हैं। (AK)