Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 18 November 2024

योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारों पर क्या कहा

योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारों पर क्या कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के साहिबगंज में एक चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित किया है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड चुनाव में प्रचार के दौरान साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित किया है. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक रहेंगे, सेफ रहेंगे" नारे पर भी बात की.

उन्होंने कहा,"ये देश तब गुलाम हुआ था जब हिंदू बंटा था. अब बंटना नहीं है. एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे. इस संकल्प के साथ हमें काम करना है. अगर अयोध्या में 500 साल पहले हिंदू बंटा नहीं होता तो अयोध्या में अपमान नहीं झेलना पड़ता."

"जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज और देश के दुश्मन हैं. इनसे सावधान रहना है. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना को साकार बनाने के अभियान को बढ़ाना है. विकसित भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाना है."

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.