रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में नए हमले किए हैं.
रूसी सेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी हमलावर समूहों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने भी कहा है कि एक अभियान चलाया जा रहा है.
यूक्रेन ने पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में चढ़ाई की थी और एक बड़े इलाक़े पर कब्ज़ा कर लिया था.
बीते महीनों में रूसी सेना ने इन इलाकों में बड़ी बढ़त बनाई है और यूक्रेन को पीछे धकेला है. हालांकि वो यूक्रेनी सैनिकों को पूरी तरह से बाहर करने में असफल रही है.
रविवार को टेलीग्राम पर एक बयान जारी कर रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, "मॉस्को के समयानुसार सुबह 9 बजे के क़रीब कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के आक्रमण को रोकने के रूसी सेना के प्रयास के जवाब में दुश्मन ने हमला किया. दुश्मन ने यह हमला दो टैंकों, एक काउंटर ऑब्स्टेकल वाहन और 12 बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों से युक्त टुकड़ी के ज़रिए किया."
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंद्री येरमक ने कहा कि 'कुर्स्क क्षेत्र से अच्छी ख़बर आई' है और 'रूस को वह मिल रहा है जिसके वह लायक है'.
यूक्रेन के शीर्ष दुष्प्रचार निरोधक अधिकारी एंद्री कोवलेंको ने रविवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "कुर्स्क में रूसी लोग बहुत चिंता में हैं, क्योंकि उन पर कई दिशाओं से हमला किया गया और यह उनके लिए आश्चर्य की बात थी."