Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 24 January 2025

जेनीन पर इस्राईल का हमला जारी रहने की स्थिति में यमन का मिसाइली हमला नये सिरे से आरंभ होगा

जेनीन पर इस्राईल का हमला जारी रहने की स्थिति में यमन का मिसाइली हमला नये सिरे से आरंभ होगा
यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने कहा है कि पश्चिमी किनारे के जेनीन नगर पर इस्राईली हमलों के जारी रहने की स्थिति में यमन का मिसाइल हमला नये सिरे से आरंभ होगा। इस बात की सूचना एक ज़ायोनी संचार माध्यम ने दी है।

ज़ायोनी वेबसाइट "Hadshot Bazman"  ने बुधवार को एक संक्षिप्त ख़बर में एलान किया है कि यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी किनारे पर स्थित जेनीन में इस्राईली हमले जारी रहे तो यमन के मिसाइली और ड्रोन हमले फ़िर से आरंभ होंगे।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार को जेनीन शहर में अपने हमलों को आरंभ किया है जिसे फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं का सामना हुआ।

ज़ायोनी सैनिकों ने जेनीन शहर पर हमला करके अब तक 10 फ़िलिस्तीनियों को शहीद और 40 अन्य को घायल कर दिया।

इसी परिप्रेक्ष्य में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने पिछले चार दिनों में पश्चिमी किनारे पर अपनी कार्यवाहियों में एक ज़ायोनी सैनिक को हताहत और 11 अन्य को घायल कर दिया।

सात अक्तूबर 2023 को आरंभ होने वाले तूफ़ाने अक़्सा ऑप्रेशन के साथ पश्चिमी किनारे और अतिग्रहित क़ुद्स में फ़िलिस्तीनी जवानों और संघर्षकर्ताओं ने भी ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी सरकार के अपराधों का जवाब दिया। ज़ायोनी सैनिकों ने इस अवधि के दौरान पश्चिमी किनारे पर भी सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों को शहीद और घायल कर दिया। MM