लेबनान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने ज़ायोनी शासन के जासूसों की गिरफ़्तारी की बात कही है।
अलमनार टीवी चैनेल के अनुसार इल्यास अलबैसरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेरूत के हवाई अड्डे पर इस्राईल के उन दो जासूसों को पकड़ा गया है जो लेबनान से भागने की कोशिश कर रहे थे। इनको गिरफ़्तार करके क़ानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष और अवैध ज़ायोनी शासन की जासूसी का मुक़ाबला करना, लेबनान की राष्ट्रीय सुरक्षा में सर्वोपरि है।
अलबैसरी के अनुसार यह ज़ायोनी जासूस लेबनान की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं। लेबनान की गुप्तचर सेवा इससे पहले भी अवैध ज़ायोनी शासन के जासूसों को गिरफ़्तार कर चुकी है जो वहां पर अशांति फैलाने के लिए प्रयासरत थे।
अवैध ज़ायोनी शासन की गुप्तचर सेवा ने क्षेत्रीय देशों विशेषकर लेबनान के भीतर अपनी पैंठ बनाने के लिए बहुत बड़ा बजट तैयार किया है। यह शासन विभिन्न बहानों से लेबनान के लेबनान की वर्तमान आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति का दुरूपयोग करते हुए इस देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।