Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 2 January 2025

ग़ाज़ा में जाड़े के कपड़ों की कमी और यूरोप को रूसी गैस का निर्यात बंद

ग़ाज़ा में जाड़े के कपड़ों की कमी और यूरोप को रूसी गैस का निर्यात बंद
     कड़ाके की ठंक और फ़िलिस्तीनियों की जानों को ख़तरा/ शिविरों में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों की हृदयविदारक हालत

ग़ाज़ा में भारी वर्षा और कड़ाके की ठंडक के साथ ग़ाज़ा में Field Hospitals के प्रमुख मरवान अलहमस ने कहा है कि कड़ाके की ठंड पड़ने और ठंडक का वस्त्र न होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों की जानें ख़तरे में हैं। उन्होंने इस संबंध में कहा कि काफ़ी मात्रा में न तो गर्म कपड़े हैं और न ही ओढ़ने की चीज़ें हैं जिसकी बेघर होने वालों को अत्यंत आवश्यकता है। सात बच्चे कड़ाके की ठंड की वजह से अब तक अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।
नये ईसवी साल के आरंभ होने के साथ कई देशों में ग़ाज़ा के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार जार्डन की राजधानी अम्मान, मोरक्को में तन्जहा, टयूनिशिया, स्वीडन, नार्वे,तुर्किये और कई दूसरे देशों व नगरों में फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं।

मौलाना फ़ज़्लुर्रहमानः पाकिस्तान के लोग इस्राईल के साथ सांठ -गांठ का शिकार नहीं होगे

पाकिस्तान की जमईअते इस्लामी पार्टी के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने इस्राईल के अतिग्रहण से फ़िलिस्तीनियों की मातृभूमि की आज़ादी के लिए उनके प्रति समर्थन को अधिक किये जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लोग विदेशी दबावों से हटकर और उसकी अनदेखी करते हुए कदापि इस्राईली षडयंत्रों को क़बूल नहीं करेंगे।
        यूरोप को रूसी गैस का निर्यात स्थगित

रूस की प्राकृतिक गैस का निर्यात यूरोप को रोक दिया गया है। उसका कारण यह बताया गया है कि मा᳴स्को और कीव के बीच ट्रांज़िट की अवधि वर्ष नये वर्ष 2025 में नहीं बढ़ाई गयी।