अमेरिका के न्यू ऑरलियान में लोग नये साल का जश्न मना रहे थे कि एक ट्रक चालक ने लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दी जिसकी वजह से कम से कम 10 लोगों की जान चली गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये।
अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी और भीड़ पर गोलीबारी कर दी है. ताजा आंकड़ों को अनुसार, आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है. एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है, क्योंकि हमलावर के वाहन से आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है. हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत हो गई है.
इसी बीच Las Vegas में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होटल के सामने एक वाहन में विस्फ़ोट हुआ जिससे एक व्यक्ति हताहत और आठ अन्य घायल हो गये।
लास वेगास में 2 जनवरी को ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। इस घटना में ट्रक के अंदर बैठ एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। वही, इस घटना के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को आतंकवादी हमला बताते हुए कहा कि इस धमाके से टेस्ला साइबर ट्रक का कोई संबंध नहीं है MM