झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के बाद कथित तौर पर कई छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला सामने आया है. इस मामले पर ज़िला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने बताया कि क़रीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने की शिकायत मिली है.
माधवी मिश्रा ने कहा, "कल (शनिवार) कुछ लड़कियां और उनके परिजन मेरे ऑफ़िस आए थे. उन्होंने बताया कि वो सब 9 जनवरी (गुरुवार) को क्लास में पेन डे मना रही थीं. उन्होंने एक-दूसरे की शर्ट पर कुछ लिखा था. ये सभी बच्चियां कक्षा 10 की हैं."
उन्होंने कहा, "छात्राओं ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रिंसिपल ने उन लोगों को बोला कि आप लोग शर्ट उतारकर जाएंगी, ऐसे नहीं जाएंगी. उनका कहना है कि लगभग 80 बच्चियों को शर्ट उतरवाकर सिर्फ ब्लेज़र के साथ भेजा गया."
धनबाद की डीसी ने कहा, "हम लोगों ने ज़िला स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. कल कमेटी जांच के लिए स्कूल गई थी और सीसीटीवी रूम को सील किया है."
उन्होंने कहा, "कमेटी जांच में जुटी है. जैसे ही जांच पूरी होगी और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से हम आगे की कार्रवाई करेंगे."
माधवी मिश्रा के अनुसार, प्रिंसिपल ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है.