Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 16 February 2025

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद सेना की कार्रवाई, 16 चरमपंथी गिरफ़्तार

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद सेना की कार्रवाई, 16 चरमपंथी गिरफ़्तार
मणिपुर में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है

मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू करने के बाद से सेना और पुलिस ने हथियारबंद चरमपंथियों के ख़िल़ाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की है.

मणिपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर 16 हथियारबंद चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान कई इलाकों से बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामान भी ज़ब्त किए गए है.

मणिपुर पुलिस के महानिदेशक राजीव सिंह ने मौजूदा कार्रवाई को लेकर बीबीसी से कहा, ”गै़रक़ानूनी हथियारों को जब्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. हथियारबंद लोगों के खिलाफ अगले एक-दो दिन के भीतर व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जाएगा.”

मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि चरमपंथियों से जब्त किए गए हथियारों में एके-47 राइफल, 7.62 असॉल्ट राइफल, सिंगल बोर राइफल, एके-47 की मैगजीन तथा 7.62 की 654 से ज्यादा जिंदा कारतूस शामिल है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार चुराचांदपुर जिले के सांगईकोट थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कुकी नेशनल आर्मी (केएनए) के 12 संदिग्ध कैडरों को गिरफ़्तार किया है.

केएनए मणिपुर में सक्रिय 32 कुकी चरमपंथी समूहों में से एक है. इस समय केएनए भारत सरकार के साथ समझौते के तहत संघर्षविराम में है. लेकिन इस संगठन पर जातीय हिंसा में शामिल होने के आरोप लगते रहे है.

इस बीच, शनिवार को मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट जिले के एंड्रो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रतिबंधित भूमिगत संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी-पीपुल्स वार ग्रुप के चार सक्रिय चरमपंथियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

मणिपुर में 3 मई 2023 से शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से पुलिस थानों और पुलिस चौकियों से 6 हज़ार विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक हथियार और लाखों विविध गोला-बारूद लूटे गए थे.

पुलिस अब सेना और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर उन तमाम हथियारों को बरामद करने के लिए कार्रवाई कर रही है.