नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के एक दिन बाद, रविवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है.
मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया, "प्रयागराज की दिशा में सभी स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी.”
“प्रयागराज जाने के इच्छुक सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ़ से आएंगे और जाएंगे."
बयान में आगे कहा गया, “महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ़ और जीआरपी कर्मियों को तैनात किया गया है. आज 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और कल 5 और स्पेशल ट्रेनें निर्धारित की गई हैं.”
बयान में बताया गया कि दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.