Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 18 February 2025

क़तर के अमीर पहुँचे भारत, अगवानी में पीएम मोदी ख़ुद एयरपोर्ट गए

क़तर के अमीर पहुँचे भारत, अगवानी में पीएम मोदी ख़ुद एयरपोर्ट गए
पीएम मोदी के साथ क़तर के प्रमुख शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी

क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी सोमवार रात भारत पहुंचे. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद गए थे.

यह जानकारी पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की.

उन्होंने लिखा, “मेरे भाई क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट गया था. आशा करता हूं कि उनकी भारत यात्रा सफल रहेगी. मंगलवार को होने वाली मुलाक़ात को लेकर उत्साहित हूं.”

वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी भारत यात्रा पर आए हैं. मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली उनकी मुलाक़ात दोनों देशों की मित्रता को और मज़बूत करेगी.”

भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी 17 से 18 फ़रवरी तक भारत यात्रा पर हैं.

क़तर और भारत के बीच कूटनीतिक रिश्ते 70 के दशक में शुरू हुए थे.

क़तर ने भारत में अपने दूतावास के लिए जनवरी 1973 में पहले चार्ज द अफ़ेयर्स की नियुक्ति की थी.

मई 1974 में क़तर ने अपना पहला राजदूत भारत में नियुक्त किया था.

कतर में रहते भारतीय हर साल लगभग 6,30,000 करोड़ रुपये भारत भेजते हैं ¹। यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह आंकड़ा किस वर्ष का है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह आंकड़ा हाल के वर्षों का हो सकता है। कतर में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 7,50,000 है, और वे मुख्य रूप से तेल और गैस उद्योग में काम करते हैं ²।