Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 25 February 2025

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफ़ा,

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफ़ा,
मोहम्मद यूनुस के साथ नाहिद इस्लाम

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार और छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने सलाहकार परिषद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को नाहिद इस्लाम ने अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. नाहिद इस्लाम ने इस्तीफ़ा देने का कारण नए राजनीतिक दल में शामिल होना बताया है.

नाहिद इस्लाम ने अपने इस्तीफ़े में लिखा कि विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रों और जनता की अपील पर नए बांग्लादेश के निर्माण की जिम्मेदारी लेने के लिए मैं आपका (मोहम्मद यूनुस) बहुत आभारी हूं.

नाहिद इस्लाम ने कहा, "सलाहकार परिषद में मुझे डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. विभिन्न चुनौतियों के बाद भी मैंने हमेशा आपके नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास किया है."

"लेकिन मौजूदा हालात में मुझे लगता है कि देश के व्यापक हित में मुझे छात्रों और जनता के बीच मौजूद रहना चाहिए. इसकी वजह मैं अपने पद से इस्तीफ़ा देना उचित समझता हूं.

पिछले साल बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छात्रों ने किया था. इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया था.