समाचार सूत्रों ने बताया कि ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने बुधवार सुबह सीरिया के दक्षिणी दमिश्क और दरआ प्रांत के इलाकों को निशाना बनाया। इन मीडिया के अनुसार, इज़राइली वायु सेना ने चार बार राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में अल-कुसवह क्षेत्र में सीरियाई सेना के प्रथम डिवीजन के मुख्यालय पर बमबारी की है।
सीरिया पर ज़ायोनी आतंकवादी (इज़राइल) शासन का हवाई और ज़मीनी हमला