अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मेक्सिको से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 25 फ़ीसदी और चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
शनिवार रात को राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ़ लागू कर दिया गया है. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट भी किया.
ट्रंप ने लिखा कि यह फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के ज़रिए किया गया था.
उन्होंने लिखा, “क्योंकि, हमारे नागरिकों के लिए अवैध विदेशियों का ख़तरा बढ़ रहा है. फेंटेलिन समेत अन्य घातक दवाएं हमारे नागरिकों को मार रही हैं.”
“हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की ज़रूरत है और राष्ट्रपति के तौर पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है.”
उन्होंने लिखा, “मैंने अपने अभियान में हमारी सीमाओं पर अवैध विदेशियों और नशीली दवाओं की बाढ़ को रोकने का वादा किया था, और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया था.”