दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित हुए. इसमें भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीत पाई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि ‘आप’ और कांग्रेस को मिलकर चुनाव लड़ना था.
पालेकर ने कहा कि नतीजे अप्रत्याशित थे, मगर आम आदमी पार्टी ने जनता का फ़ैसला स्वीकार किया है.
उन्होंने कहा, “कुछ विधानसभाओं में हार के अंतर को देखें, तो लगता है कि यदि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ते, तो इससे मदद मिल सकती थी.”
इससे पहले, बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस और ‘आप’ को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, “यह साबित हो चुका है कि जिसने थामा कांग्रेस का हाथ, उसका हुआ सर्वनाश.”