अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इसराइल ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने का फ़ैसला करता है तो वो उनका साथ देंगे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि बंधक अच्छी हालत में दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, "इसराइल को अब यह तय करना है कि वे आज 12 बजे, सभी बंधकों की रिहाई के लिए लगाई गई समयसीमा पर क्या करेंगे. उनके (इसराइल) लिए गए निर्णय में अमेरिका उनका समर्थन करेगा."
दरअसल, ट्रंप जिस समयसीमा की बात कर रहे है, उसमें ये स्पष्ट नहीं है कि वो कहां के टाइम जोन की बात कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था, ''मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है. मैं बहुत कड़ा रुख़ अपनाउंगा. मैं आपको नहीं बता सकता कि इसराइल क्या करने जा रहा है.''
हमास ने इसराइल पर युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.
इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा था कि शनिवार को हमास बंधकों की रिहाई नहीं करता है तो वो युद्धविराम समझौते का अंत कर देंगे.
हमास ने आज तीन बंधकों को छोड़ा है और इसके बदले इसराइल ने भी कुछ फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.