अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 119 भारतीयों के आज देश पहुंचने की ख़बरों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है.
अमृतसर एयरपोर्ट पर भगवंत मान ने मीडिया से कहा, "मंत्रालय से सूचना मिली है कि जहाज़ 10 बजे आएगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 119 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतेरगा.
यह दूसरी बार है जब पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किया जाएगा.
इससे पहले पांच फ़रवरी को अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर आया था.
अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर हमारे विचार एक जैसे हैं और वह यह है कि अगर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे किसी भारतीय की पुष्टि हो जाती है तो हम उन्हें भारत वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."