अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस के जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन सीक्यू ब्राउन को पद से हटा दिया है. वह अमेरिका के शीर्षस्थ अधिकारी थे.
यह फ़ैसला शीर्ष सैन्य नेतृत्व में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. इसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा की. ट्रंप ने बताया कि पांच अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी हटाया गया है.
उन्होंने लिखा, “मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश की 40 साल से ज़्यादा सेवा करने के लिए धन्यवाद देता हूं. वह वर्तमान में हमारे चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन भी रहे.”
जनरल ब्राउन अमेरिका के इतिहास में इस पद को संभालने वाले दूसरे काले अधिकारी थे. इस पद पर आसीन व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को सलाह देता है.
इससे पहले, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने जनरल ब्राउन को लेकर कहा था कि उनको हटाया जाना चाहिए. शुक्रवार के बाद रक्षा मंत्री हेगसेथ ने दो और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को हटाने की घोषणा की थी.
इनमें चीफ़ ऑफ़ नेवल ऑपरेशन एडम लिसा फ़्रेंचेटी और वाइस चीफ़ ऑफ़ द एयर फ़ोर्स जनरल जिम स्लिफ़ शामिल हैं.
एडम लिसा फ़्रेंचेटी पहली महिला थीं, जिन्होंने नौसेना का नेतृत्व किया. इन तीनों शीर्ष अधिकारियों को शुक्रवार को हटा दिया गया. इनकी नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की गई थी.