रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वो देश के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिकी पहुँच के लिए उनको ऑफर देने के लिए तैयार हैं. इसमें रूस के कब्जे किए गए यूक्रेन के क्षेत्र भी शामिल है.
पुतिन का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि साथ देने के बदले में यूक्रेन को खनिजों को लेकर हमसे समझौता करना चाहिए.
पुतिन ने इंटरव्यू में कहा कि वो अमेरिकी पार्टनरों को साझा प्रोजेक्ट में ऑफर देने को राजी है. इसमें रूस के यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमले के बाद से उनके किए गए कब्जे वाले क्षेत्र भी शामिल है.
दरअसल, जंग के बाद से रूस ने पूर्वी यूक्रेन के कई हिस्सों में कब्जा किया हुआ है.
पुतिन ने कहा कि खनिजों को लेकर यूक्रेन और अमेरिका के बीच में होने वाला संभावित समझौता कोई चिंता की बात नहीं है.