Saturday, 12 April 2025

ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता शुरू

ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता शुरू
ईरान के विदेश मंत्री के साथ ओमान के विदेश मंत्री

ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता शुरू हो गई है.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने वार्ता से पहले देश के सरकारी टेलीविजन चैनल से कहा था कि हम निष्पक्ष समझौता चाहते हैं.

वहीं, ये वार्ता शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि इस वार्ता का मकसद ये है कि ईरान के पास परमाणु हथियार न हों.

साल 2015 में ईरान और छह वैश्विक शक्तियों, जिसमें अमेरिका भी शामिल था, के बीच एक समझौता हुआ था, जिसे ज्वॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) कहा गया.

लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में ईरान के साथ हुए इस परमाणु समझौते से अमेरिका को हटा लिया था और ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया.