इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड के बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल किया कि मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग चुप क्यों है?
उन्होंने कहा, "अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम को लेकर जिस प्रकार की समस्याएं अमेरिका की सरकार की ओर से जाहिर की हैं, वह ईवीएम की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है."
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तुलसी गबार्ड ने तीन बातें कही. इसमें पहली है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, दूसरा यह कि ईवीएम पर विश्वास नहीं किया जा सकता और तीसरा यह कि ईवीएम पर डाला गया वोट कभी भी बदला जा सकता है.
रणदीप सुरजेवाला ने मामले पर कई सवाल किए हैं?
तुलसी गबार्ड के दिए गए इस बयान को 24 घंटे से अधिक बीत गए, लेकिन चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए की सरकार और बीजेपी ने चुप्पी क्यों साध रखी है?सूत्रों के द्वारा चुनाव आयोग यह कहलवा रहा है कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है. यही बात मुख्य चुनाव आयुक्त सबके सामने आकर क्यों नहीं कहते?अगर अमेरिका की सरकार द्वारा जांच के बाद ऐसा संशय ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर उठाया गया है तो क्या भारत सरकार और चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी नहीं बनती है कि वे इस बारे में स्पष्टीकरण दें.क्या अब ईवीएम के मामले में सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान नहीं लेना चाहिए?
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारी मांग है कि ईवीएम से जुड़े इस मुद्दे पर चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जवाब दें.
कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तुलसी गबार्ड के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें गबार्ड ने ईवीएम पर कई सवाल उठाए हैं.