अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूस और यूक्रेन के बीच लगातार हो रही विफल बातचीत को लेकर चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि अगर युद्धविराम समझौते को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखा तो अमेरिका कुछ ही दिनों में रूस-यूक्रेन शांति समझौते के लिए मध्यस्थता का प्रयास छोड़ देगा.
रुबियो ने कहा, "अमेरिका युद्ध ख़त्म करने में मदद करना चाहता है, लेकिन अगर बातचीत में जल्दी कोई सुधार नहीं दिखा, तो वह इससे आगे बढ़ने को तैयार है."
विदेश मंत्री ने कहा, "हम इस प्रयास को कई हफ़्तों और महीनों तक जारी नहीं रखेंगे, अमेरिका के पास ध्यान देने के लिए और भी ज़रूरी चीज़ें हैं.
रुबियो का यह बयान यूक्रेन के अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने की दिशा में पहला कदम उठाने के कुछ ही घंटों बाद आया है.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ 'रूसी नैरेटिव फैला' रहे हैं.
हाल ही में फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में विटकॉफ़ ने कहा था कि रूस और यूक्रेन की जंग उन पांच इलाक़ों पर निर्भर है, जिनके अधिकतर हिस्से पर रूस का क़ब्ज़ा है.