Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 22 May 2025

कर्नाटक: डीके शिवकुमार बोले, "जी. परमेश्वर ने रान्या राव को 40 लाख रुपये दिए थे, लेकिन ये अपराध कैसे हो गया?"

कर्नाटक: डीके शिवकुमार बोले, "जी. परमेश्वर ने रान्या राव को 40 लाख रुपये दिए थे, लेकिन ये अपराध कैसे हो गया?"
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया में सूत्रों के हवाले से आई उस ख़बर पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया था कि, राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर बुधवार को हुई ईडी की छापेमारी का संबंध अभिनेत्री रान्या राव के मामले से है.

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि, 'गृह मंत्री जी. परमेश्वर के एक शैक्षणिक संस्थान के खातों से अभिनेत्री रान्या राव को उनकी शादी के उपहार के तौर पर 40 लाख रुपये दिए गए थे.'

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार सुबह श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पर छापेमारी की थी. ये इंस्टीट्यूट्स बेंगलुरु से 70 किलोमीटर दूर तुमकूरु में जी. परमेश्वर के परिवार से जुड़ा एक ट्रस्ट चलाता है.

इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि ईडी की इस छापेमारी का संबंध अभिनेत्री रान्या राव के 'सोना तस्करी' मामले से है.

वहीं जी. परमेश्वर ने सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. अब इस पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान आया है.

डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, "हां, 40 लाख रुपये दिए गए थे - उन्होंने (परमेश्वर ने) इससे इनकार नहीं किया है. लेकिन यह क्यों दिया गया था? सोना खरीदने के लिए नहीं. यह एक पारिवारिक विवाह के लिए था, जिसमें मैं भी शामिल हुआ था."

रान्या राव को डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 3 मार्च को अवैध रूप से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया था. इस सोने की क़ीमत 12 .56 करोड़ रुपये बताई गई थी.

शिवकुमार ने कहा, "जैसा कि आपने मुझसे पूछा, मैंने उनसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूछा- और यही जी. परमेश्वर ने मुझे बताया. इस पर विवाद क्यों होना चाहिए? वह (रान्या राव) अभियुक्त हो सकती हैं; यह (रान्या का मामला) करोड़ों रुपये का घोटाला है. हम इसमें हस्तक्षेप या समर्थन नहीं करना चाहते. यहां तक ​​कि जी. परमेश्वर भी उनका (रान्या राव का) समर्थन नहीं कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "उनके (जी. परमेश्वर) के साथ काम करने वाले अधिकारी उनको (रान्या राव को) जानते हैं और हो सकता है कि शादी के दौरान उन्होंने उपहार में मदद की हो."

डीके शिवकुमार बोले, "इस पर कोई विवाद नहीं है. मैंने जी. परमेश्वर से पूछा. उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी के दौरान पैसे दिए थे. यही मुझे पता है."

उन्होंने कहा, "जी. परमेश्वर जैसे लोग संस्थाएं चलाते हैं और यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हम दान देते हैं. शायद उन्होंने इसे व्यक्तिगत भाव से दिया हो. बीजेपी इसे अपराध कैसे कह सकती है?"