भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बीच एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
भारत की निजी एयरलाइन एयर इंडिया और इंडिगो ने सीमावर्ती इलाक़ों के कुछ हवाई अड्डों से अपनी उड़ानों को मंगलवार को रद्द किए जाने की जानकारी दी है.
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “ताज़ा घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मई मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ानें रद्द की गई हैं.”
इंडिगो ने भी मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द करने की जानकारी दी है.
एडवाइज़री में यात्रियों को अगली जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर संपर्क करने को कहा गया है.
भारत पाकिस्तान के बीच चार दिन की सैन्य झड़प के बाद 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी.
लेकिन भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन देखे गए.