कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने की घोषणा की है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में भगदड़ की घटना के दौरान की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंभ मेले में हुई लोगों की मौत का ज़िक्र किया.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुईं; मैं उन घटनाओं से तुलना करके आज हुई घटना का बचाव नहीं कर रहा हूं...कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए. मैंने आलोचना नहीं की. अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो वह अलग बात है...क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की थी?"
बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं.
मुख्यमंत्री ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने की घोषणा की है.
वहीं बीजेपी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने आरोप लगाया है ये दुर्घटना कांग्रेस की 'लापरवाही' के कारण हुई है. ओर कुंभ मेले मे हुई भगदड का जिम्मेदार कोई नही ????