Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 29 August 2022

इराक में होने वाले हंगामों में 20 लोग मारे गये

इराक में होने वाले हंगामों में 20 लोग मारे गये
इराक के अस्पताल सूत्रों ने एलान किया है कि ताज़ा हंगामों और झड़पों में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 20 हो गयी है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक के कुछ अस्पताल सूत्रों ने अलजज़ीरा को बताया है कि बगदाद के ग्रीन ज़ोन में सद्र धड़े के समर्थकों और सुरक्षा बलों के मध्य होने वाली झड़पों में 20 लोग मारे गये। यह ऐसी स्थिति में है जब फ्रांसीसी न्यूज़ एजेन्सी ने मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 15 और घायलों की संख्या 350 बताई है।

इससे पहले फ्रांस प्रेस ने मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 12 और घायलों की संख्या 270 बताई थी। इराक में ताज़ा हंगामा और विवाद उस समय आरंभ हुआ जब सद्र धड़े के प्रमुख मुक्तदा सद्र ने राजनीतिक मामलों में भाग न लेने का एलान कर दिया।

सोमवार को जारी होने वाली विज्ञप्ति में उन्होंने एलान कर दिया कि वे हमेशा के लिए राजनीति से सन्यास ले रहे हैं। मुक्तदा सद्र की विज्ञप्ति के बाद सद्र धड़े के समर्थकों ने बगदाद में स्थित राष्ट्रपति भवन पर हमला कर दिया परंतु उसके बाद इराकी सूत्रों ने घोषणा की कि इराक के सुरक्षा बलों ने राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और सद्रधड़े के समर्थक वापस चले गये।

ज्ञात रहे कि मुक्तदा सद्र ने 8 साल पहले भी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की थी और उस समय भी सद्र धड़े के नेता ने एलान किया था कि वह पूर्णरूप से राजनीति से अलग हो रहे हैं और वे अपने राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक समस्त कार्यालयों को बंद कर रहे हैं। MM