Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 29 August 2022

अरबईने हुसैनी पर सेना का आतंकियों पर बड़ा प्रहार, रास्ते बनाए सुरक्षित

अरबईने हुसैनी पर सेना का आतंकियों पर बड़ा प्रहार, रास्ते बनाए सुरक्षित
इराक़ी सेना ने आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया है।

इराक़ के अंबार प्रांत में वायु सेना की एक कार्यवाही के दौरान दाइश के ख़ुफ़िया ठिकाने तबाह कर दिए गये।

 बग़दाद अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के नैनवा आप्रेशनल सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार आतंकी गुट दाइश मूसिल में आतंकी कार्यवाही की योजना बना रहा था कि उसके विरुद्ध बड़ी गुप्त कार्यवाही की गयी जिसके दौरान दाइश के 4 सरग़ना मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।

इस रिपोर्ट के अनुसार अंबार प्रांत में एक हवाई कार्यवाही के दौरान दाइश के गुप्त ठिकाने को भी तबाह कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि कुछ महीना पहले भी इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों के एक विशेष आप्रेशन के दौरान दियाला प्रांत में दाइश के तीन सरग़ना मारे गये थे। (AK)