कुछ समय पहले तक नीतीश कुमार के सहयोगी रहे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने इस मुलाकात को विपक्षी एकता का कॉमेडी शो करार दिया है.
तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम में कहा है कि “आज का कार्यक्रम गलवान घाटी और हाल ही में हैदराबाद में एक दुर्घटना के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किया है. अगर देश के सभी राज्य इस तरह एक दूसरे का सहयोग करें तो देश तरक्की करेगा.”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री राजनीति में अपने लिए राष्ट्रीय भूमिका की तलाश में हैं. उधर नीतीश कुमार के समर्थक उन्हें अगले आम चुनावों में बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट करने वाले नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं.
कुछ सप्ताह पहले तक नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे लेकिन अब उनकी सरकार आरजेडी के साथ गठबंधन में में चल रही है.