शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह ने अफ़ग़ानिस्तान में व्यापक सरकार के गठन की मांग की है।
ताशकंद में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की 24वीं बैठक में अपने भाषण में मांग की है कि अफ़ग़ानिस्तान में व्यापक सरकार का गठन होना चाहिए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सारे पक्षों से मांग की है कि तालेबान को इस बात के लिए राज़ी किया जाए कि वार्ता के माध्यम से वे अफ़ग़ानिस्तान में सभी पक्षों की सहमति वाली राष्ट्रीय सरकार के गठन में सहायता करें।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा का समर्थन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती को किसी भी देश के विरुद्ध प्रयोग न किया जाए। भारत के रक्षामंत्री के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान को आतंकवादियों के प्रशिक्षण केन्द्र या आतंकवादियों के छिपने के स्थल के रूप में भी नहीं होना चाहिए।
विश्व समुदाय ने अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक सरकार के गठन को तालेबान सरकार को आपचारिकता देने से जोड़ रखा है यानी अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक सरकार के गठन की स्थति मे तालेबान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल हो पाएगी।
याद रहे कि उज़बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की 24वीं बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भारत, क़ज़ाक़िस्तान, क़रक़ीज़िस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, चीन और रूस के प्रतिनिधिमण्डलों ने भाग लिया। इस बैठक में बेलारूस ने पर्यवेक्षक देश के रूप में भाग लिया।