इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए ईरानी विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट सामने आने के बाद अमरीका को जवाब दिया जाएगा।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि ईरान ऐसी वार्ता के बारे में गंभीर है जिसका नतीजा एक स्थाई और समग्र समझौते के रूप में समाने आए और जो देश के हितों की रक्षक हो।
नासिर कनआनी ने कहा कि वार्ता के विषय की संवेदनशीलता की वजह से वार्ता प्रक्रिया को गुप्त रखा जा रहा है और उसे मीडिया के सामने पेश नहीं किया जा रहा है और सारे पक्ष इस पर अमल कर रहे हैं।
उन्होंने प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए होने वाली वार्ताओं के बारे में ताज़ा प्रगति के हवाले से कहा कि अब तक वार्ता में प्रगति हुई है और जैसा कि बारम्बार हुआ है क्योंकि बाक़ी बचे मुद्दे ज़्यादा नहीं हैं, दोनों पक्षों के बीच परमाणु समझौते से संबंधित बहुत से मामले हल चुके हैं और केवल कुछ ही मुद्दों का समाधान बाक़ी है जो संवेदनशील, महत्वपूर्ण और निर्णायक हैं।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान एसक समझौते तक पहुंचने के मामले में गंभीर है और इस बात पर विश्वास रखता है कि परमाणु समझौते पर दोबारा अमल करना, देश और अन्य पक्षों के हितों से समन्वित है। (AK)