इस्राईल की सेना ने आख़िरकार अपने दो अफ़सरों के मारे जाने की ख़बर की पुष्टि कर दी है। इस्राईली मीडिया में पिछले कई दिन से यह ख़बर गश्त कर रही थी। इस्राईली सेना ने दोनों अफ़सरों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हुई है।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने रविवार को बयान दिया कि यह दोनों अफ़सर ड्रोन युनिट में काम करते थे। इनमें एक महिला अफ़सर थी जिसका नाम मिशल प्रेश्ट था।
मआरीव अख़बार ने गत सात फ़रवरी को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि प्रेश्ट की मौत शफ़ाला इलाक़े के बास हुई।
प्रेश्ट के बारे में कहा जाता है कि वह ड्रोन विमानों के प्रोडक्शन और टेस्ट पर नज़र रखती थी।
पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि प्रेश्ट की वाक़ई सड़क दुर्घटना में मौत हुई या वह हमले में मारी गई है। ज़ायोनी सूत्रो का कहना है कि ईरान में इस्फ़हान सैन्य प्रतिष्ठान पर हमले की इस्राईल की नाकाम कोशिश के जवाब में हो सकता है कि ईरान की तरफ़ से बदला लिया गया हो जिसका निशाना इस्राईली सेना की अफ़सर बनी।
जब यह ख़बर आई तो उसी समय इस्राईली मीडिया ने ख़बर दी कि ओदलियात ताइनर नाम के एक और अफ़सर की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और इस बात की पूरी संभावना है कि उसकी भी हत्या की गई हो।
इस्राईली सेना ने तो यह नहीं बताया है कि इन दोनों अफ़सरों का संबंध ड्रोन युनिट से था मगर ज़ायोनी सूत्रों का कहना है कि दोनों ही अफ़सर ड्रोन इकाई से संबंधित थे और इसकी प्रबल संभावना है कि दोनों की हत्या की गई हो।