अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प फ़ेडरल अदालत में मुक़द्दमा चलाया जा रहा है और उन पर 37 गंभीर आरोप हैं जिनमें एक आरोप एक अन्य देश के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों को अपने पास रखने से संबंधित है।
जब अमरीका के न्याय मंत्रालय की ओर से इस चार्जशीट का एलान किया गया तो ट्रम्प के दो वकीलों ने उनका केस लड़ने से इंकार कर दिया। ट्रम्प के एक पूर्व सहयोगी पर भी आरोप लगे हैं।
ट्रम्प को अगले मंगलवार को अदालत में पेश होना है।
दूसरी ओर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में न्याय मंत्री मेरिक गारलैंड से कोई बात नहीं की है और न ही आइंदा इस बारे में बात करेंगे।
अमरीकी मीडिया का कहना है कि ट्रम्प के दो वकीलों ने उनका केस लड़ने से इंकार कर दिया। ट्रम्प ने कहा है कि वो दूसरे वकीलों की मदद ले रहे हैं।
ट्रम्प ने कहा कि उन्हें मियामी की अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
अमरीका के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब पूर्व राष्ट्रपति को अदालत के सामने पेश होना पड़ रहा है।
सीएनएन ने ट्रम्प की एक आडिया टेप प्राप्त करने का दावा किया है जिसमें वो क़ुबूल कर रहे हैं कि उन्होंने ख़ुफ़िया दस्तावेज़ अपने पास रखे। चैनल के अनुसर यह रिकार्डिंग 2021 की है जिसमें ट्रम्प यह भी कह रहे हैं कि जब वे राष्ट्रपति थे तब इससे क्लासीफ़ाइड की मोहर हटवा सकते थे मगर अब यह उनके बस में नहीं है।
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल नाम के सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर एक वीडिया जारी करते हुए बाइडन प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह उन्हें जानबूझ कर निशाना बना रहा है क्योंकि सर्वे रिपोर्टों में उनके चुनाव जीतने की संभावना बढ़ रही है।
ट्रम्प ने कहा कि हमारा देश नरक की ओर बढ़ रहा है, मेरा राष्ट्रपति काल समाप्त होने के बाद न्याय मंत्रालय और जांच एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। हम इसे जारी नहीं रहने दे सकते वरना हमारा देश बिखर जाएगा, हमारे सामने बहुत सी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
कुछ लोगों ने यहां तक अनुमान लगाया है कि ट्रम्प को 80 साल तक की जेल हो सकती है।