समाचारपत्र वाशिग्टन टाइम्स लिखता है कि उसके पास इस बात के प्रमाण मौजूद हैं कि जो बाइडेन ने यूक्रेन की एक कंपनी से पचास लाख डालर की रिश्वत ली थी।
अमरीका की फेड्रल पुलिस के एक मुख़बिर के हवाले से वाशिग्टन टाइम्स ने लिखा है कि यूक्रेन की बोरिस्मा नामक ऊर्जा कंपनी के एक प्रबंधक ने सन 2015 से 2016 के बीच में कंपनी के वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच कर रहे एक यूक्रेनी अभियोजक को हटवाने के लिए अमरीका के तत्कालीन उप राष्ट्रपति अर्थात जो बाइडेन को 50 लाख डालर की रिश्वत दी थी।
इसके अतिरिक्त इसी संदर्भ में जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को भी 50 लाख डालर की रिश्व दी गई थी। उस समय हंटर बाइडेन, बोरिस्मा कंपनी के निदेशक मंडल में कार्यरत थे। इस घटना से अलग भी कई अवसरों पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के आर्थिक और नैतिक भ्रष्टाचार की ख़बरें आती रही हैं।
कांग्रेस के जांचकर्ताओं के पास बैंको के एसे प्रमाण हैं जिनसे सिद्ध होता है कि जो बाइडेन के परिवार के सदस्यों और उनके व्यापारी सहयोगियों ने चीन तथा रूमानिया सहित कई देशों लाखों डालर हासिल किय हैं।
कहा यह भी जाता है कि अमरीकी ससंद पर नियंत्रण हासिल करने के बाद रिपब्लिकन्स और वाइट हाउस के बीच टकराव पैदा हो गया है। उनका मुख्य लक्ष्य राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को आर्थिक दृष्टि से भ्रष्ट दिखाना बताया जा रहा है।