Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 10 June 2023

परमाणु मामले में अमरीकी क्रियाकलाप दोहरे मानदंडों पर आधारितःचीन

परमाणु मामले में अमरीकी क्रियाकलाप दोहरे मानदंडों पर आधारितःचीन
चीन का कहना है कि परमाणु मुद्दे पर पश्चिम विशेषकर अमरीका ने विरोधाभासी व्यवहार अपना रखा है।

चीन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमरीका के व्यवहार को दोहरे मानदंडों पर आधारित बताया है। 

वांग वेनबीन ने शनिवार को अमरीका और ब्रिटेन द्वारा हथियारों में उपयोग होने में सक्षम 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम को आस्ट्रेलिया भेजे जाने का उल्लेख किया।  उन्होंने इसको दोहरा मानदंड बताया। 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार ईरान के परमाणु मामले में अमरीका, ब्रिटेन और कुछ अन्य देश अपनी नीति से एक इंच ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं जबकि यही अमरीका और ब्रिटेन, परमाणु पनडुब्बी बनाने में सहयोग करने के बहाने आस्ट्रेलिया को कई टन एसा संवर्धित यूरेनियम भेज रहे हैं जो हथियारों में उपयोग होने में सक्षम है।

यही वे देश हैं जो यूरेनियम के संवर्धन में ईरान के लिए बाधाएं पैदा करते रहते हैं।  वांग वेनबीन ने कहा कि इन देशों का यह विरोधाभास, उनके दोहरे मानदंडों का परिचायक है। 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमरीका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया से यह चाहते हैं कि वे परमाणु अप्रसार संधि के संबन्ध में अपने वचनों को गंभीरता के साथ पूरा करें।  इसी के साथ उनको इस संदर्भ में अपने दोहरे व्यवहार को भी समाप्त करना चाहिए।