फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि पश्चिमी किनारे पर क़ब्ज़ा करने के बारे में ज़ायोनी सरकार के वित्तमंत्री ने जो बयान दिया है वह इस्राईल से सांठ-गांठ करने वालों के मुंह पर एक तमाचा था।
फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन ने कहा है कि पश्चिमी किनारे को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी भूमियों में विलय के बारे में इस्राईली वित्तमंत्री का बयान इस्राईल की ओर से समाप्त न होने वाले व्यापक युद्ध का सूचक है वह भी रियाज़ में अरबी व इस्लामी देशों के नेताओं की शिखर बैठक के साथ।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार जेहादे इस्लामी की ओर से जारी बयान में आया है कि इस्राईली वित्तमंत्री का बयान उन लोगों के लिए एक अन्य तमाचा है जो दसियों साल से अतिग्रहणकारियों के साथ संबंधों को सामान्य बनाये जाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
ज़ायोनी सरकार के वित्तमंत्री को एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन के मुखर विरोधी और पश्चिमी किनारे पर ज़ायोनी कालोनियों के निर्माण में विस्तार के समर्थक के रूप में जाना जाता है।
इस्राईल के वित्तमंत्री ने सोमवार को दावा किया था कि वर्ष 2025 में पश्चिमी किनारे पर इस्राईल का शासन व आधिपत्य होगा।
ज़ायोनी सरकार के अतिवादी वित्तमंत्री ने इसी प्रकार इससे पहले भी कहा था कि वह फ़िलिस्तीनी देश के गठन का विरोधी है और जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर ज़ायोनी कालोनियों में विस्तार का समर्थक है। MM