उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
छात्र पीसीएस-2024 की प्री और आरओ एआरओ प्री परीक्षा को दो दिन में कराए जाने का विरोध कर रहे हैं.
सोमवार सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुआ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अब भी जारी है.
नॉर्मलाइज़ेशन व्यवस्था लागू होने का भी अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि नोटिफिकेशन के बाद कोई नया नियम नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
प्रदर्शनकारी छात्रों के मुताबिक, आयोग ने नोटिफिकेशन में एक ही दिन परीक्षा कराए जाने की बात कही है. नियमों के मुताबिक नोटिफिकेशन के अनुसार ही परीक्षा कराई जानी चाहिए.
पीसीएस प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इन छात्रों का समर्थन किया और आरोप लगाया है कि बीजेपी की भर्ती सिर्फ छलावा है.