Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 7 November 2024

आयरलैंड ने इस देश में फ़िलिस्तीनी राजदूत तैनात करने पर सहमति जताई

आयरलैंड ने इस देश में फ़िलिस्तीनी राजदूत तैनात करने पर सहमति जताई
आयरिश अधिकारियों ने इस देश में फ़िलिस्तीनी राजदूत की तैनाती पर सहमति जताई है।

आयरलैंड के सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार 5 नवंबर को एलान किया है कि इस समय जीलान वह्बे अब्दुल मजीद आयरलैंड में फ़िलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष हैं और अब वह नये पद पर आसीन होंगे।
पार्सटुडे ने समाचार एजेन्सी मेहर के हवाले से बताया है कि पिछले महीने आयरलैंड ने कुछ यूरोपीय देशों के साथ फ़िलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता दी।

फ़िलिस्तीन ने भी अक्तूबर महीने में एलान किया है कि वह आयरलैंड के साथ अपने डिप्लोमैटिक संबंधों को प्रतिनिधिमंडल की सतह से दूतावास की सतह पर ले जाना चाहता है और अब उसने अपना एक राजदूत आयरलैंड के लिए चुना है।

आयरलैंड गणराज्य उन गिने- चुने यूरोपीय देशों में से है जिसे ज़ायोनी सेना द्वारा फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के नस्ली सफ़ाये पर एतराज़ है और इस देश के सांसदों ने बारमबार ज़ायोनी सरकार द्वारा नस्ली सफ़ाये और दूसरे अपराधों के जारी रखने पर यूरोपीय संघ सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समाजों व मंचों पर आपत्ति जताई है। MM